रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. जिसके बाद हिंदपीढ़ी सहित पूरे जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार संक्रमित युवती को क्वारंटाइन के लिए खेल गांव में रखा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स में शिफ्ट किया जा रहा है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मलेशिया की है. इधर जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरे सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराना शुरू कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी के मस्जिद से 24 लोगों को निकाला गया था. उनमें से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रशासन सतर्क - झारखंड में कोरोना का मरीज
15:41 March 31
कोरोना की दस्तक
विदेशियों में यूनाइटेड किंगडम, अफ्रीका के केन्या, पोलैंड, मलेशिया, वेस्टइंडीज सहित भारत के अलग अलग राज्यों के लोग शामिल हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाएं बड़ी मस्जिद के आसपास के घरों में रह रही थी. इनमें दो युवक रांची के भी हैं, जो केरल से रांची लौटे हैं. विदेशियों के ठहरे होने की सूचना डीसी और एसएसपी को मिली. इसके बाद एसडीओ और हिंदपीढ़ी थाना की टीम वहां पहुंची और सभी को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में विदेशियों ने बताया था कि वह भारत में तबलीगी जमात के लिए दिल्ली होकर रांची पहुंचे थे. अब उन्हें स्वदेश लौटना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वे स्वदेश नहीं लौट पाए. इस वजह से रांची के बड़ी मस्जिद और मोहल्ले में ही रहकर जमात में धार्मिक कार्य कर रहे थे. पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा है. प्रारंभिक सत्यापन में सभी के कागजात दुरुस्त मिले हैं.
रांची जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि हुई है. जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने अपने घरों में रहें. किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें. जिला कंट्रोल रूम 1950 पर किसी भी स्थिति में आम जन संपर्क कर सकते हैं. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता ने भी लोगों से संयम की अपील करते हुए कहा कि आप अपने अपने घरों में रहें. सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी पड़ताल करें, अफवाह न फैलाएं.