रांचीः सदर इलाके में शुक्रवार को जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर बवाल हुआ. जमीन पर कब्जे का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को देखकर छोटा अनवर नामक एक युवक ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने छोटा अनवर को जमकर पीटा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला
Firing In Ranchi: जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग, भीड़ ने गोली चलाने वाले को पीट कर किया अधमरा - रांची न्यूज
रांची में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. जिससे आक्रोशित लोगों ने गोली चलाने वाली जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने युवक को छुड़ाया. फिलहाल इलाके में तनाव है.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली में एक विवादित जमीन पर छोटा अनवर, बड़ा अनवर, रिंकू और फिरोज नाम के युवक हथियारों से लैस होकर कब्जा करने गए थे. उसी दौरान स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जे का विरोध किया. नौबत मारपीट की आ गई, जिसके बाद छोटा अनवर ने भीड़ को आता देख अपने कमर से हथियार निकाल कर गोली चला दी. गोली चलाने से आक्रोशित भीड़ ने जमीन कब्जा करने आये लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बाकी लोग तो भाग गए, लेकिन छोटा अनवर मौके पर पकड़ा गया. भीड़ ने छोटा अनवर की जमकर पिटाई की, पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह भीड़ के हाथ से छोटा अनवर को छुड़ाया गया. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल जमीन विवाद को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.