झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में माइंस कारोबारी के घर फायरिंग, पत्नी को लगी गोली

रांची में फायरिंग की घटना हुई है. मोरहाबादी के एक फ्लैट में अचानक गोली चलने से एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह जांच में जुट गई. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि गोली महिला को कैसे लगी.

Firing at mines trader house in Ranchi
Firing at mines trader house in Ranchi

By

Published : Feb 20, 2022, 7:26 AM IST

रांची:राजधानी रांची में फायरिंग की घटना हुई है.मोरहाबादी के श्रीराम एनक्लेव के फ्लैट नंबर 710 में शनिवार देर रात नीतू सिंह नाम की एक महिला को गोली लग गई. आनन-फानन में रांची के एक निजी अस्पताल में नीतू को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घायल नीतू सिंह रांची के माइंस कारोबारी राजीव सिंह की पत्नी हैं. आसपास के लोगों ने यहां बताया है कि महिला के पति राजीव सिंह ने ही गोली चलाई गई है. हालांकि अभी तक गोली कैसे चली इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बरियातू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में महिला हेल्प डेस्क को मजबूत करने की तैयारी, निर्भया फंड से 300 स्कूटी खरीदेगी CID

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे फ्लैट नंबर 710 में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. मौके पर जब लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि नीतू के पैर से खून बह रहा है. लोगों के पूछने पर उसने बताया कि उसे गोली लगी है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया. गोलीबारी को लेकर तरह-तरह की बातें मोहल्ले में कहीं जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राजीव सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी. वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि राजीव के बैग में रखा हुआ बंदूक जमीन पर गिर पड़ा जिससे गोली चल गई और नीतू को लग गई. हालांकि पूरा मामला संदेहहास्पद है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details