रांची: राजधानी में गर्मी की शुरुआत के पहले ही अगलगी की घटनाएं लगतार हो रही हैं. पिछले 3 दिनों में 5 जगहों पर आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. अगलगी की घटनाएं वैसे इलाकों में ज्यादा हुई है, जहां गलियां संकरी हैं. वहां अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचने से पहले ही लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. गर्मी के पहले ही अगलगी की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है साथ ही जरूरी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
लगतार हो रही अगलगी की घटनाएं
पिछले तीन दिनों में रांची के मेन रोड, बहू बाजार, अपर बाजार, चुटिया और गाड़ीखाना में अगलगी की घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं. मेन रोड में आग लगने की वजह से तीन दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं बहू बाजार में आग लगने की वजह से इंडियन बैंक बाल-बाल बचा. वहीं चुटिया इलाके में आग लगने की वजह से फास्ट फूड का एक पूरा काउंटर ही जलकर राख हो गया.
इन घटनाओं से इंगित हो रहा कि गर्मी शुरू होने से पहले ही राजधानी में आग का खतरा मंडराने लगा है. सबसे खतरे की बात तो यह है कि जिन-जिन इलाकों में आग लगी है, वहां फायर सेफ्टी के कोई भी उपाय नहीं थे, जिसकी वजह से शुरुआत में आग को काबू नहीं किया जा सका और लाखों का नुकसान दुकान मालिकों को उठाना पड़ा. स्टेट फायर ऑफिसर बंधु उरांव की माने तो लगातार हो रही अगलगी की वारदातों को देखते हुए कंट्रोल रूम के चार नंबर आम लोगों के लिए जारी किए गए हैं, ताकि वह सही समय पर सूचना दे सकें.
ये भी पढ़ें-5 HIV पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ और सुरक्षित
नियमों की अनदेखी कर हुए निर्माण, बने खतरा
राजधानी रांची में दिनों दिन बढ़ती आबादी और नियमों को दरकिनार कर शहर की तंग गलियों में बहुमंजिला इमारत के निर्माण ने आम लोगों को खतरे में डाल दिया है. राजधानी रांची की तंग गलियों में कई जगह बड़ी बड़ी बिल्डिंग में बना दी गई है. अगर वहां आग लग गई तो फिर किसी भी तरह की फायर फाइटिंग सिस्टम वहां काम नहीं करेगा. नतीजा अगर इस तरह की वारदात हो जाती है, तो बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, यहां तक कि वह दुकानदार भी जिनके व्यापारिक प्रतिष्ठान आग के मुहाने पर खड़े हैं, लेकिन वह भी इस खतरे से अपने आपको अंजान बना रहे हैं.