झारखंड

jharkhand

मुरी रेलवे स्टेशन पर आग के कारण दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित, 17 दिसंबर को 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

By

Published : Dec 16, 2019, 11:34 PM IST

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची जिला स्थित मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रुम में सोमवार तड़के आग लग गयी. इससे सिग्नल पैनल जल गया. रेलवे को इससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग लगने और सिग्नल पैनल के जल जाने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही कुछ घंटों तक ठप रही.

fire in muri railway station
मुरी रेलवे स्टेशन में आग

रांची: मुरी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्टेशन के कंट्रोल रुम में आग लगने की खबर फैली. कंट्रोल रुम में आग लगने से एक दर्ज से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. जिसमें गरीब रथ समेत कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये तो कईयों को कैंसिल भी कर दिया गया.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

कंट्रोल रुम में आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि स्टेशन में सर्किट की वजह से सुबह 8:10 बजे मुरी स्टेशन के सिग्नल पैनल रूम में आग लगी थी. हालांकि 8:55 बजे आग पर काबू पा लिया गया. कंट्रोल रूम में आग लगाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इधर इस घटना से मुरी स्टेशन का सिग्नलिंग सिस्टम ठप हो गया. जिसके बाद मुरी होकर चलने वाली रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गई.

ये भी पढ़ें -सिमडेगा में भी CAA का विरोध, अंजुमन इस्लामिया ने कहा- ये है काला कानून

घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम नीरज अंबष्ठ के साथ वरीय अधिकारी मूरी स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वे स्थिती को सामान्य करने में जुट गये. अधिकारियों ने सबसे पहले मैनुअली ट्रेनों के परिचालन को शुरु कराया वहीं दूसरी ओर अधिकारी सिग्नल पैनल को दुरुस्त करने में जुटे रहे. फिलहाल ट्रेनों के परिचालन में विशेष सावधानी बरती जा रही है. शाम होने से पहले आधे सिस्टम को ठीक कर दिया गया था.
मुरी स्टेशन पर अधिकारी अपने टीम के साथ कैंप और नुकसान का आकलन कर रहे है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुरी के नजदीक के स्टेशनों पर ट्रेने रोक दी गयी. इस घटना में कंट्रोल रूम के वायरिंग सिस्टम के अलावा जरूरी कागजात पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.

इन्होंने ने संभाला ट्रेन परिचालन का कमान

आगजनी की सूचना मिलते के बाद डीआरएम नीरज अंबष्ठ के नेतृत्व में रांची रेलमंडल के अधिकारी अपने टीम व उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसमें वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) एमएम पंडित, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी चैतन्य समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने दी जानकारी

मुरी स्टेशन पर आग लगने के कारण सिग्नल प्रणाली काम नहीं कर रहा है. जिसके कारण मुरी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलटिंग कर ट्रेनों का आवागमन कराये जा रहे हैं. शाम तक आधा सिग्नल प्रणाली कार्य करने लायक बना लिये गये थे. पूरी तरह से सिग्नल प्रणाली को 24 घंटे के भीतर ठीक कर लिया जाएगा. घटना की जांच करने के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर कर्रवाई किया जाएगा.

ये भी पढ़ें -CM के हेलीकॉप्टर की सभा स्थल पर नहीं हुई लैंडिंग, समर्थक और कार्यकर्ता हुए मायूस

मुरी स्टेशन पर प्रभावित होने वाले एक दर्जन ट्रेनों की सूची:

  • पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18621) का आगमन 9:37 बजे और प्रस्थान 10:07 बजे
  • एलटीटी - रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18610) का आगमन 11:25 बजे और प्रस्थान 11:38 बजे
  • भुवनेश्वर - धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12832) का आगमन 11:18 बजे और प्रस्थान 11:55 बजे
  • अल्लापूजा - धनबाद एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 13352) का आगमन 12:05 बजे और प्रस्थान 12:10 बजे
  • जयनगर - रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18606) को तुलिन स्टेशन पर 8:19 बजे से रोकी
  • रांची - चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18613) सिल्ली स्टेशन पर 8:57 बजे से रोकी
  • हटिया - खड़गपुर पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58026) 11:18 बजे से किता स्टेशन पर रोकी
  • आसनसोल - रांची मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 63598) झालदा स्टेशन पर 11: 03 बजे से रोकी
  • रांची - बर्दवान मेमु पैसेंजर (ट्रेन संख्या 63504) जोन्हा स्टेशन पर 8:12 बजे और 10:30 बजे प्रस्थान
  • टाटा - हटिया मेमु पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68035) इलू स्टेशन पर सुबह 8:40 बजे से रोकी
  • नई दिल्ली - रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12878) बर्लंगा स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे से रोकी

चार ट्रेनों के मार्गो में हुये परिवर्तन

  • रांची - नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877) परिर्वितत मार्ग रांची - टोरी होते गये
  • भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22823) पुरुलिया - बोकारो मार्ग से होते गये
  • हटिया- हावड़ा -हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18616 / 18615) मूरी- पुरुलिया - चांडिल होते गये
  • टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68035) इलू स्टेशन पर टर्मिनेट किये गये

मुरी स्टेशन से सात प्रभावित ट्रेने हुई रवाना

  • जयनगर रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18606) का मुरी स्टेशन पर आगमन 12:10 बजे और प्रस्थान 12:12 हुआ
  • रांची - बर्दवान मेमु पैसेंजर (ट्रेन संख्या 63504) का मूरी आगमन 12:45 और प्रस्थान 12:47 बजे हुआ
  • टाटानगर - रांची एक्सप्रेस 9ट्रेन संख्या 18113) का मूरी आगमन 12:45 और प्रस्थान 12:50 बजे हुआ
  • रांची - खड़गपुर पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58026) का मूरी आगमन 1:10 बजे और प्रस्थान 1:15 बजे हुआ
  • रांची - चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18613) का सिल्ली स्टेशन से प्रस्थान 13:20 बजे हुआ
  • आसनसोल - रांची मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 63598) का झालदा स्टेशन से प्रस्थान 12:00 हुआ
  • बोकारो - रांची पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58033 / 58034) को पुंदाग स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया

17 दिसंबर को रांची रेल मंडल के सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है

  • ट्रेन संख्या 68041 आद्रा- बरकाकाना मेमू पैसेंजर ,ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना आद्रा मेमू पैसेंजर दोनों ट्रेनें 17 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • 68035 टाटा हटिया मेमू पैसेंजर और 68036 हटिया टाटा मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 63596 आसनसोल बोकारो मेमू पैसेंजर 16 दिसंबर को रद्द रहेगी और ट्रेन संख्या 63595 बोकारो आसनसोल पैसेंजर 17 दिसंबर को रद्द कर दी गई है.
  • ट्रेन संख्या 68085 खड़कपुर रांची मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 68036 रांची खड़कपुर मेमू पैसेंजर दोनों ट्रेनें 17 दिसंबर को रद्द कर दी गई है.
  • ट्रेन संख्या 58622 हटिया -टाटा पैसेंजर और 58661. 17 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 58025 खड़कपुर हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58026 हटिया खड़कपुर पैसेंजर दोनों ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
  • 63598 आसनसोल -रांची मेमू पैसेंजर 63597 रांची आसनसोल मेमू पैसेंजर इन दोनों ट्रेनों को भी 17 दिसंबर 2019 को रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details