झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का नुकसान

रांची जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू मार्केट स्थित श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में आग लग गई. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. रेस्टोरेंट का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

By

Published : May 25, 2019, 10:05 AM IST

Updated : May 25, 2019, 10:39 AM IST

श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में लगी आग

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू मार्केट स्थित श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में शनिवार तड़के आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है.

अहले सुबह लगी आग
सेक्टर दो स्थित श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में सुबह 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक करने वालों ने आग की लपटें देखी. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद लगभग 5:00 बजे फायर ब्रिगेड रेस्टोरेंट्स में लगी आग को बुझाने पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-दिलचस्प रहा हजारीबाग में लोकतंत्र का पर्व, 16 में 10 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट

रेस्टोरेंट का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक
हालांकि, इस दौरान रेस्टोरेंट का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. बता दें कि राजधानी रांची के कई बड़े रेस्टोरेंट और बिल्डिंग्स में फायर फाइटिंग की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां सूरत में हुई आगजनी की घटना के बाद पूरा देश मर्माहत है. ऐसे में बड़े बिल्डिंग्स को फायर फाइटिंग के लिए सबक लेने की जरूरत है. ताकि आगजनी की बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके.

Last Updated : May 25, 2019, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details