रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में आग लग गई. इसमें एयरपोर्ट ओसी का चैंबर जलकर खाक हो गया. मौके पर एयरपोर्ट में मौजूद अग्निशमन टीम और सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. कोई हताहत नहीं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा आग लगने के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी की मौत पर झारखंड हाई कोर्ट खफा, सर्जरी में देरी का जवाब नहीं दे पाए रिम्स निदेशक
बताया जा रहा है कि सुबह के समय शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. पुराने टर्मिनल के पास कोई आदमी ड्यूटी में तैनात नहीं था. इसकी वजह से आग तेजी से फैला और पूरे चैंबर को जलाकर राख कर दिया. एयरपोर्ट के अंदर मौजूद अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. तब तक आग ने पूरा विकराल रूप ले लिया था. घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग में पूरे दस्तावेज के साथ-साथ पूरा चैंबर जलकर राख हो गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं मीडिया के लोगों को अंदर प्रवेश करने से वर्जित कर दिया गया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर के द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच विस्तृत रूप से एयरपोर्ट अथॉरिटी और औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा की जा रही है. पुराने टर्मिनल में अभी जो कार्गो और पार्सल का आना जाना है उन्हें रोक दिया गया है. पूरी तरह से पुराने टर्मिनल को सील कर दिया गया है.