रांची: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के सिंगासराय गांव में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए. तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लगी थी.
ये भी पढ़ें-रांची: कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
क्या है पूरा मामला
नामकुम थाना क्षेत्र के सिंगारसराय गांव में गैस सिलेंडर लीकेज होने से शनिवार की देर शाम एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर का मालिक महावीर मुंडा, पत्नी मुनी देवी एवं आठ माह की बच्ची मरशा बुरी तरह झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद थे किसी तरह तीनों को आग से बचा कर अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में मुन्नी देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस लीकेज होने की वजह से पूरे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरा घर जलने लगा. गांव वाले इससे पहले कुछ कर पाते पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटों पर काबू पाने की ग्रामीणों ने काफी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. किसी तरह आग में फंसे परिवार को गांव वालों ने बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.