झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: देर रात गैराज में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर राख - रांची के एक गैराज में लगी आग

रांची के चर्च रोड के पास एक गैराज में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई. जिसके कारण कई वाहन जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान हुआ.

Fire in a garage in Ranchi
गैराज में लगी आग

By

Published : Jun 10, 2020, 12:36 PM IST

रांची: जिले के चर्च रोड स्थित एक गैराज में मंगलवार की देर रात लगी आग से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गैराज में रखे कई वाहन जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने और दमकल के वाहनों ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, लोवर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले कल्लू नाम के व्यक्ति के गैराज में मंगलवार की रात करीब दो बजे भीषण आग लगी. जिस वक्त गैराज में आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. आग की लपटे जब आसपास के लोगों को दिखाई दी तब उन्होंने गैराज के मालिक को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

गैराज मालिक के आने के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों के प्रयास से उस पर काबू नहीं पाया जा सका. इसी बीच दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गैरेज के मालिक कल्लू ने बताया कि आग में चार डीजल टेंपो और एक पेट्रोल टेंपो जलकर राख हो गया जबकि कई दूसरे वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है.

ये भी देखें-जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट

बैट्री की वजह से लगी आग

रांची के लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बैटरी में स्पार्क की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. गैराज मालिक ने इस मामले को लेकर फिलहाल अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details