रांची: जिले के नामकुम इलाके के खरसीदाग रोड स्थित पिंडारकोम के पास एक अलकतरा से भरे टैंकर में आग लग गई. इस दौरान अचानक उससे आग की लपटें उठने लगी. यह देख चालक ने सूझबूझ दिखाई पर सड़क किनारे टैंकर को खड़ा कर उतर गया. आग लगी देख वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
रांची: अलकतरा टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला - रांची में आग की खबर
रांची के पिंडारकोम के पास एक अलकतरा से भरे टैंकर में आग लग गई, जिससे बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग को बुझाया.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगों ने रांची DC के नाम बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, मांग रहे पैसे
स्थानीय लोगों ने की मदद
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और अपने घरों से पानी लाकर टैंकर में लगी आग को बुझाने लगे. स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से आज ज्यादा नहीं फैली. इसी बीच स्थानीय लोगों ने ही अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया.
टायर में घर्षण से लगी आग
जानकारी के अनुसार टायर पुराने होने की वजह से उसमें घर्षण हुआ और उसी के वजह से सबसे पहले टायर में आग लग गई. गर्मी के दिनों में इस तरह के हादसे होने की संभावना रहती है. यही वजह है कि ड्राइवर इस पर विशेष ध्यान रखते हैं. हालांकि स्थानीय लोगों की सजगता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.