रांची: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को निगम में समीक्षा बैठक की. मेयर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी काम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ फर्जी करने वालों को चिन्हित कर पकड़ने का आदेश दिया है.
इसके लिए सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी किरण कुमारी को मामले में एफआईआर करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दलाली करने वालों को धड़पकड़ करने का भी आदेश दिया गया है.
मेयर ने कहा है कि वर्तमान में जो सॉफ्टवेयर उपयोग में लाया जा रहा है. वो रांची के लिए पूर्णरूप में सक्षम नहीं है. इसलिए रांची नगर निगम के लिए एक अलग से सॉफ्टवेयर विकसीत कराने की जरूरत है, जिसके जरिए लोग घर बैठे अपने आवेदन ऑनलाईन अप्लाई कर सकें और एसडीओ, डीएसओ की अनुमोदन की भी प्रक्रिया ऑनलाईन हो.
वहीं, मेयर की अध्यक्षता में जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 41 के अंतर्गत जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन किया गया. इसके साथ ही जैव विविधता नियमावली पर विचार और चर्चा की गई. रांची नगर निगम स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति गठन किया गया. इसमें विभिन्न पार्षदों ने समिति के सात लोगों को चुना.
ये भी पढ़ें:झारखंड के आदिवासियों की अनोखी परंपराः खौलते तेल से निकालते हैं पकवान, हर साल लगता है मेला
इसके तहत वार्ड 16 के पार्षद नजीमा रजा को अध्यक्ष, वार्ड 36 के पार्षद सविता कुजूर को सचिव चुना गया. वहीं, वार्ड 38 के दिपक लोहरा, वार्ड 33 की पुष्पा टोप्पो, वार्ड 44 के फिरोज आलम, वार्ड 5 की गायत्री देवी और वार्ड 8 पार्षद वीण अग्रवाल को सदस्य चुना गया.