रांची: आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा राह चलते युवक की पिटाई मामले में पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में आरजेडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. मंगलवार को आरजेडी के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान एक युवक की कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की थी.
मंगलवार को कोल ब्लॉक नीलामी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जा रहा था. इस दौरान एक युवक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा चोर कहा, जिसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राह चलते युवक की जमकर पिटाई की. इस मामले में आरजेडी ने युवक पर आरोप लगाया था कि युवक लालू प्रसाद यादव के खिलाफ टिप्पणी कर रहा था और पीएम के समर्थन में नारा लगा रहा था.