रांची: झारखंड पुलिस के लिए चुनौती का सबब बने 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू और उसके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. इसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज करा दी है. ईडी ने एनआईए की ओर से दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाते हुए गंझू पर एफआईआर दर्ज कराई है.
रांची: 15 लाख के इनामी गंझू पर मनी लॉन्ड्रिंग में FIR , ईडी ने लिया एक्शन - 15 लाख के इनामी गंझू
15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू और उसके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. इसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज करा दी है.
ये भी पढ़ें-नशे के कारोबारियों पर ED का शिकंजा, 30 लोगों पर मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज
एनआईए की एफआईआर को बनाया आधार
लातेहार के चंदवा में माओवादी हमले में 4 पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 5 लाख रुपये लेवी वसूलने के मामले में एनआईए ने गंझू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. दोनों प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एनआईए भी गंझू के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. अब इन्ही दोनों प्राथमिकी को आधार मानकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भी गंझू और उसके सहयोगियो पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में एफआईआर दर्ज कराया है. प्रवर्तन निदेशालय अब कुख्यात रविंद्र और उसके सहयोगी की संपत्ति का पता लगाएगी.
खौफ के बल पर कमाई है अकूत संपत्ति
15 लाख के इनामी रविंद्र ने अपने खौफ के बल पर करोड़ों की कमाई की है. रविंद्र ने विकास योजनाओं से लेकर कोयला कारोबारियों और क्षेत्र के व्यापारियों से भी पैसे की वसूली की थी. हाल में ही रविंद्र के एक सहयोगी को लातेहार से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके ठिकाने से 2.46 करोड रुपये बरामद हुए थे.