झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज की एफआईआर - रांची न्यूज

मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला साहिबगंज के बड़हरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती को लेकर हुए टेंडर विवाद से संबंधित है.

FIR on Minister Alamgir Alam in ranchi
FIR on Minister Alamgir Alam in ranchi

By

Published : Jul 22, 2022, 10:49 PM IST

रांची: अब झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम भी ईडी की कार्रवाई की जद में आ गये हैं. साहिबगंज जिले के बड़हरवा में टेंडर से जुड़े एक विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

आलमगीर आलम झारखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं. वह विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं. ईडी ने आलमगीर आलम को जिस मामले में नामजद आरोपी बनाया है, वह जून 2020 में साहिबगंज के बड़हरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती को लेकर हुए टेंडर विवाद से संबंधित है. आरोप है कि शंभु नंदन नामक एक ठेकेदार पर पॉलिटिकल प्रेशर बनाकर इस टेंडर में भाग लेने से रोका गया था.

इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि और झामुमो नेता पंकज मिश्रा का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस ऑडियो में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ओर से ठेकेदार शंभु नंदन को टेंडर नहीं डालने की चेतावनी दी गयी थी. इसके आधार पर ठेकेदार शंभु नंदन की शिकायत पर मंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. मंत्री आलमगीर आलम ने तब इसे बदनाम करने की साजिश बताया था. यह शिकायत दर्ज कराने वाले ठेकेदार शंभु नंदन के खिलाफ भी दो लोगों ने काउंटर एफआईआर की थी. बीते अप्रैल महीने में ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की और अब जाकर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

एफआईआर में आलमगीर आलम और पंकज मिश्र के अलावा जिन अन्य लोगों को नामजद किया गया है. उनमें तपन सिंह, दिलीप शाह, इस्तेकार आलम, तेजस भगत, कुंदन गुप्ता, धनंजय घोष, राजीव रंजन शर्मा, संजय रमानी और टिंकू रज्जक अंसारी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details