रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में नामकुम थाना क्षेत्र के 7 लोगों के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन की टीम जब जांच करने इनके दिए गए पते पर पहुंची तो ये सभी अपने घरों पर नहीं पाए गए.
14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश है. लेकिन लगातार होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वारेंटाइन मैनेजमेंट सेल रांची में आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन की जांच कर रही है. इसी जांच के क्रम में नामकुम थाना क्षेत्र में रहने वाले 7 लोगों के होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की पुष्टि हुई है. दूसरे राज्य से आने के बाद इन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.