झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर 7 लोगों पर FIR, लगातार हो रही जांच

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करना रांची में सात लोगों को महंगा पड़ गया. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वॉरेंटाइन मैनेजमेंट सेल रांची में आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन की जांच कर रही है. इसी कड़ी में जांच के दौरान सात लोग जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया था वे घर पर नहीं मिले. अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By

Published : Aug 22, 2020, 5:10 PM IST

FIR on 7 people for violation of home quarantine in Ranchi, Corona infection increases in Ranchi, Growing Corona in Jharkhand, रांची में क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन पर 7 लोगों पर एफआईआर, रांची में बढ़ता कोरोना संक्रमण, झारखंड में बढ़ता कोरोना
जांच करने पहुंची क्वारेंटाइन मैनेजमेंट सेल

रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में नामकुम थाना क्षेत्र के 7 लोगों के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन की टीम जब जांच करने इनके दिए गए पते पर पहुंची तो ये सभी अपने घरों पर नहीं पाए गए.

14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश है. लेकिन लगातार होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वारेंटाइन मैनेजमेंट सेल रांची में आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन की जांच कर रही है. इसी जांच के क्रम में नामकुम थाना क्षेत्र में रहने वाले 7 लोगों के होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की पुष्टि हुई है. दूसरे राज्य से आने के बाद इन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.

7 के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में सातों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-खाते से गायब किए 43 लाख, महिला ने पति और बैंककर्मियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप



जिन 7 लोगों पर प्राथमिकी

  • नामकुम इलाके के रामपुर के धनंजय रजक
  • दामोदर रजक, सूजन बाउरी
  • नामकुम सिंदरौल युगांतर भारती के चंदन घोषट
  • एसके सहजदा, सुमित कुमार बनर्जी और अबीर अली

ABOUT THE AUTHOR

...view details