झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुजारी से चाकूबाजी मामले में एफआईआर दर्ज, हिरासत में कांग्रेस नेत्री के बेटे निशांत सिन्हा

पुजारी से चाकूबाजी मामले में रांची के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में निशांत सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

FIR lodged in Priest attack case
कोतवाली थाना

By

Published : Jun 4, 2020, 12:38 AM IST

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय को चाकू मारकर जख्मी करने के मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में निशांत सिन्हा नाम के व्यक्ति पर साजिश रचने का आरोप है.

पुजारी पर हमले के मामले में पुलिस ने निशांत सिन्हा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. निशांत सिन्हा कांग्रेस नेत्री आभा सिन्हा के बेटे हैं. हालांकि, पुलिस ने निशांत की संलिप्तता स्पष्ट नहीं की है. पुलिस के अनुसार, पुजारी ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने में निशांत सिन्हा का ही हाथ है. बता दें कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे पुजारी मंदिर बंद कर निकल रहे थे. उसी दौरान मंदिर के बगल में बैठे तीन बदमाश कमेंट करने लगे. कुछ देर बाद तीनों बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया. चाकू पुजारी के कमर के आसपास लगी है. चाकूबाजी से घायल होने के बाद मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोगों ने सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया था. अब पुजारी की स्थिति खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें:स्वर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कभी लहराते थे जीत का परचम, आज कर रहे हैं गार्ड का काम

हमलावरों की नहीं हुई पहचान
बताया जा रहा है कि निशांत सिन्हा और पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय के बीच पहले भी मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद हुआ है. निशांत सिन्हा मंदिर के ट्रस्ट से जुड़ा है. ट्रस्ट के जरिए मंदिर परिसर में दुकान खुलवाने की बात चल रही है, जिसका पुजारी विरोध करते आ रहे हैं. इसी विवाद में हमले की बात सामने आ रही है. पुजारी ने निशांत सिन्हा पर हमला करवाने की आशंका जतायी है. हालांकि, अब तक हमलवार की पहचान नहीं की गयी है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details