रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी गुरुवार को एक टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने अर्नब गोस्वामी की अरेस्टिंग की मांग की है. साथ ही कहा है कि सरकार को संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.
दरअसल, एक टीवी शो के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद लगातार कांग्रेसी नेता टीवी एंकर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा रहे हैं. इसी के तहत इरफान अंसारी ने भी जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी को गाली देने की हिम्मत कहां से आई. ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने उनके प्रेस की मान्यता को रद्द करने की मांग की है.