झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाने में FIR, RJD नेता को दी थी जान से मारने की धमकी

झारखंड आरजेडी के प्रदेश महासचिव लव मेहता ने हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया है.

लव मेहता, आरजेडी नेता

By

Published : Nov 4, 2019, 6:24 PM IST

रांची: आरजेडी की झारखंड यूनिट में एक बार फिर से कलह मच गई है. झारखंड के प्रदेश महासचिव लव मेहता ने हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर प्रदेश महासचिव लव मेहता ने रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

लव मेहता का बयान

पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर
एफआईआर के माध्यम से लव मेहता ने कहा है कि पूर्व विधायक संजय यादव की तरफ से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें अभद्र गालियां भी दी. इस संबंध में लव मेहता ने रांची के अरगोड़ा थाना में पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-विपक्षी गठबंधन हुई तार तार! 8 नवंबर को JMM करेगा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी बातें
वहीं, आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जाकर लव मेहता ने प्रदेश अध्यक्ष के पास भी अपनी बातों को रखा. उन्होंने संजय यादव द्वारा गाली गलौज की रिकॉर्डिंग भी जारी की है. उनका कहना है कि अपनी अन बातों को वे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के वरीय नेताओं के सामने भी रखेंगे.

हुसैनाबाद से है चुनाव लड़ने की चाहत
बता दें कि झारखंड विधानसभा के चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी पेश कर रहे हैं. लव मेहता हुसैनाबाद से इस बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहें हैं. तो वहीं पूर्व विधायक संजय यादव हुसैनाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं ऐसे में उनकी भी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details