झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी, सुधार के लिए राज्यपाल के निर्देश पर बनाई गई कमेटी - University in Jharkhand

रांची विश्वविद्यालय समेत झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ियां पाई गई है. राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा समीक्षा की जा रही थी, इसी दौरान वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मामले सामने आए.

Financial mess in state universities
राज्य के विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी

By

Published : Mar 19, 2020, 6:48 AM IST

रांची: राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में योजना और वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन सदस्य के रुप में शामिल किए गए हैं. इस कमेटी में रांची विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार सुबिमल मुखोपाध्याय भी शामिल है.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

रांची विश्वविद्यालय समेत झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ियां पाई गई है. राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा समीक्षा की जा रही थी, इसी दौरान वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मामले सामने आए राज्यपाल के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा वित्तीय गड़बड़ियों को सुधारने को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में कई उच्च अधिकारियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-दारोगा की दबंगई: शिकायत लेकर थाने पहुंचा व्यवसायी, दारोगा ने शुरू कर दी पिटाई

यह कमेटी तमाम गड़बड़ियों को लेकर राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपेगी. शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन, पेंशन, ग्रेजुएटी लीव, एनकैशमेंट की ऑडिट भी की जाएगी. वित्त विभाग और महालेखाकार से राय लेकर तमाम रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी. वहीं महालेखाकार की जिम्मेदारी होगी कि वह ऑडिट की आपत्तियों की निपटारा करे.

विश्वविद्यालयों के गड़बड़ियों को सुधारने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई थी. अब राज्यपाल के निर्देश के बाद योजना के तहत वित्तीय गड़बड़ियों को सुधारा जाएगा. इसकी तमाम जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details