रांची: चुटिया थाने की पुलिस ने अमर चौक निवासी पुरुषोत्तम पांडेय पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी अभिषेक केसरी और अंकित केसरी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी चुटिया अमर चौक के ही रहने वाले हैं.
क्या है मामला
दीपावली के दिन अमर चौक निवासी पुरुषोत्तम पांडेय ने सुधीर केसरी, अभिषेक केसरी, अंकित केसरी, अमन केसरी, रजत केसरी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पटाखा उनके घर में फेंकने से मना करने पर आरोपियों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
पटाखा फोड़ने से मना किया तो रॉड से मारकर सिर फोड़ा
पुरुषोत्तम पांडेय ने पुलिस को बताया कि 28 अक्तूबर को घर के सामने सुधीर केसरी के बेटे अभिषेक केसरी और अंकित केसरी और अन्य पटाखा फोड़ रहे थे. बार-बार पटाखा फोड़कर उसके घर की ओर फेंक रहे थे. मना करने पर वे लोग उनके घर के भीतर पटाखा फेंक दिया.
ये भी पढ़ें-अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय
दो लोग गिरफ्तार
विरोध करने पर अभिषेक और उसका पूरा परिवार उनपर टूट पड़ा. लोहे के रॉड से उन पर हमला कर दिया. घटना में उनका सिर फट गया. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद वे लोग हटे. इसके बाद चुटिया थाने को इसकी सूचना दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानेदार रवि ठाकुर ने दो को गिरफ्तार कर लिया.