झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Power Cut in Ranchi: बिजली को लेकर लड़की वालों को पीटा, रांची में लिया चतरा का बदला, वीडियो वायरल - रांची की खबर

रांची में पावर कट को लेकर कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इससे शादी विवाह समारोह में भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. नौबत तो मारपीट तक पहुंच जा रही है.

fight in ranchi due to electricity
fight in ranchi due to electricity

By

Published : Apr 27, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:31 PM IST

रांचीः झारखंड में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग बेचैन हैं और अब यही बिजली मारपीट की वजह भी बन रही है. रांची में बिजली की वजह से वर-वधु पक्ष में ही मारपीट हो गई. मामला रांची के लोअर बाजार इलाके का है. यहां मंगलवार देर रात बिजली कटने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

चतरा का बदला रांची में, मैरेज हाल में हुई मारपीटःरांची के कांटा टोली चौक के समीप स्थित वाईएमसीए मैरिज हाल में मंगलवार की देर रात लड़की पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दरअसल, रांची के कांटा टोली चौक के समीप रहने वाले एक युवक की शादी चतरा की युवती से हुई. 2 दिन पहले लड़का पक्ष के लोग डीजे के साथ चतरा बारात गए थे. बारात पहुंचने के बाद वहां बिजली गुल हो गई थी. इसके बाद डीजे भी बंद हो गया. बाराती पक्ष के लोगों ने अंधेरा रहने की स्थिति में जेनरेटर चलाने का अनुरोध किया. लेकिन लड़की पक्ष की ओर से जेनरेटर की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई थी. इस बात को लेकर वहां भी विवाद हुआ. अब जब रिसेप्शन के अवसर पर लड़की वाले रांची आए तो अंधेरे में खाना खिलाने का बदला लड़का पक्ष के लोगों ने उनसे रांची में ले लिया. मैरिज हॉल में मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

देखें पूरी खबर
दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरलःमंगलवार की देर रात रिसेप्शन पार्टी में हुई मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है. इस मामले में कुछ लोग लोअर बाजार थाना भी पहुंचे थे. हालांकि किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. दोनों पक्षों में समझौता हो गया. इस मामले को लेकर लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आपस में ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.
Last Updated : Apr 27, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details