झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वार्ड पार्षद और टैक्स कलेक्टर के बीच मारपीट की निंदा, निगम कर्मचारियों को हटाने की मांग

रांची में वार्ड पार्षद और टैक्स कलेक्टर के बीच मारपीट हो गई. वार्ड पार्षदों ने इसकी कड़ी निंदा की और नगर निगम के कर्मचारियों पर कार्रवाई कर हटाए जाने की मांग की.

councilors condemned fight between ward councilor and tax collector in ranchi
वार्ड पार्षद अरुण झा

By

Published : Dec 16, 2020, 12:39 PM IST

रांची: नगर निगम के कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों के बीच विरोधाभास की स्थिति पैदा हो गई है. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी पार्षदों को तरजीह नहीं दे रहे हैं. इस वजह से मारपीट तक की नौबत आ रही है. वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा समेत अन्य पार्षद ने बुधवार को वार्ड 21 के पार्षद मोहम्मद एहतेशाम का समर्थन करते हुए निगम कर्मचारी को हटाने की मांग की है.

दरअसल मंगलवार को वार्ड 21 के पार्षद और टैक्स कलेक्टर के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. इसको लेकर वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने कहा कि टैक्स कलेक्टर ने जरूर खराब व्यवहार किया होगा. तभी वार्ड पार्षद को जनता के कार्य के लिए टैक्स कलेक्टर से उलझना पड़ा होगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी वार्ड पार्षदों की बात को अनसुनी कर रहे हैं और उन्हें वैल्यू नहीं दे रहे हैं. इस वजह से आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ने भी आवास विभाग में पदस्थापित सिटी मैनेजर निम्मी और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर शीला तिर्की की शिकायत नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त और उपमहापौर से लिखित में की है.

ये भी पढ़े-17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि रांची नगर निगम के अधिकतर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और भ्रष्ट लोगों का ही काम जल्द किया जाता है. जो पार्षद सीधे साधे हैं उन्हें नगर निगम के कर्मचारी तरजीह नहीं देते हैं. यह निंदनीय है. ऐसे में वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त से वार्ड 21 के पार्षद और टैक्स कलेक्टर के बीच हुई मारपीट की घटना की जांच की मांग की है. इसके साथ ही टैक्स कलेक्शन का काम कर रहे नगर निगम के कर्मचारी पर कार्रवाई कर हटाए जाने की भी मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों ने भी नगर आयुक्त से वार्ड पार्षद के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details