झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में महिला स्टेशन मास्टर और आरपीएफ महिला आरक्षी के बीच मारपीट, जांच में जुटी जीआरपी - jharkhand news

रांंची रेलवे स्टेशन पर महिला स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ की महिला आरक्षी के साथ मारपीट की है.घटना के बाद जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Jun 2, 2022, 8:50 AM IST

रांची: रेलवे स्टेशन की महिला स्टेशन मास्टर निभा रानी मिंज ने आरपीएफ की महिला आरक्षी सुमन मिंज के साथ मारपीट की है. गाली गलौज और मारपीट को लेकर जीआरपी थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद जीआरपी पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला:जानकारी के मुताबिक आरपीएफ की महिला पुलिस कर्मी एक नाबालिग को मेडिकल कराने के लिए एसीएमएस लेकर गए. वहां आरपीएफ महिला पुलिस कर्मियों ने महिला स्टेशन मास्टर से डॉक्टर के बारे में पूछने पर वह आग बबूला हो गई और कहा कि मैं ठेका लेकर बैठी हूं. इसके साथ ही तुम लोग बिना अनुमति के अंदर कैसे आ गए. तब महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि मैम आप अच्छे से भी बात कर सकते हैं. इसके बाद वह गुस्से में गाली गलौज और मारपीट करने लगी. फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

लगातार चलाया जाता है रेस्क्यू ऑपरेशन:बता दें किआरपीएफ की ओर से स्टेशन परिसर के अलावा ट्रेनों में भी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाता है. इस दौरान रेस्क्यू किए गए महिलाओं नाबालिग और संदिग्ध लोगों का भी मेडिकल किया जाता है. बुधवार (1 जून 2022) की देर रात मेडिकल करने को लेकर ही महिला स्टेशन मास्टर और आरपीएफ महिला कर्मियों के बीच यह मामला हुई है. हालांकि पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है संबंधित लोगों से पूछताछ भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details