झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पांचवे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक हुआ 29.19% मतदान - jharkhand election updates

झारखंड के पांचवे चरण का मतदान जारी है. अभी तक 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटो पर11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि सबसे अधिक पोल परसेंटेज इस चरण से हासिल होगा.

jharkhand assembly election
वोटिंग प्रतिशत

By

Published : Dec 20, 2019, 12:35 PM IST

रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के लिए शुरू के 4 घंटे में 29.19 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को इन सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच सबसे ज्यादा महेशपुर में 38.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि लिट्टीपाड़ा के इलाके में 36.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है और वह दूसरे स्थान पर है. वहीं पाकुड़ में 35.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि अभी तक की सूचना के अनुसार मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इन इलाकों में जितने मत पड़े थे इस बार उससे अधिक पोल परसेंटेज की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि 6 जिलों के इन 16 विधानसभा इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही 16 में से 11 विधानसभा इलाकों में शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है. जबकि पांच विधानसभा इलाकों में मतदान 3:00 बजे समाप्त हो जाएगा.

ये भी देखें- एसपी पोलिंग बूथों पर खुद कर रहे मॉनिटरिंग, कहा- भयमुक्त निकलें घरों से और वोटिंग करें

राजनीतिक दृष्टिकोण से संताल परगना के 6 जिलों में फैले इन विधानसभा इलाकों को प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. हालांकि बीजेपी के दो मंत्री इसी इलाके से आते हैं. दुमका से राज्य की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी जबकि कृषि मंत्री सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details