रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के लिए शुरू के 4 घंटे में 29.19 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को इन सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच सबसे ज्यादा महेशपुर में 38.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि लिट्टीपाड़ा के इलाके में 36.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है और वह दूसरे स्थान पर है. वहीं पाकुड़ में 35.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि अभी तक की सूचना के अनुसार मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इन इलाकों में जितने मत पड़े थे इस बार उससे अधिक पोल परसेंटेज की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि 6 जिलों के इन 16 विधानसभा इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही 16 में से 11 विधानसभा इलाकों में शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है. जबकि पांच विधानसभा इलाकों में मतदान 3:00 बजे समाप्त हो जाएगा.