झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पांचवें चरण की अधिसूचना जारी, 16 विधानसभा सीटों के लिए 20 दिसंबर को होगा मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जहां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि 16 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.

Fifth phase notification release for assembly election 2019
विनय कुमार चौबे

By

Published : Nov 26, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:52 AM IST

रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बाबत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि 3 दिसंबर तक पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा. जबकि 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके साथ ही 6 दिसंबर तक मतपत्र वापस लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. जिसमें 40.03 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 4096 भवनों में 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- मतदान क्यों जरुरी है? सभी समुदाय के लोगों ने दी अपनी राय

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब तक चुनाव आयोग के अलग-अलग टीमों ने 8.33 करोड़ की जब्ती की गई है, जिसमें 3.99 करोड़ रुपये नकदी हैं. उन्होंने बताया कि एहतियातन 12975 हथियार जमा करा लिए गए हैं जो राज्य में इशू किए गए कुल हथियारों का 80% है. उन्होंने बताया कि अबतक केवल 383 नॉन बेलेबल वारंट निष्पादित किये गए हैं.
बता दें कि पहले चरण में कुल 189 उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें 15 महिलाएं हैं जबकि दूसरे चरण में कुल 260 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 29 महिलाएं हैं.

Last Updated : Nov 27, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details