झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के 16 कल्याण अस्पतालों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत, जनता को मिलेगा लाभ

राज्य के 16 कल्याण अस्पतालों में फीवर क्लीनिक और कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई है, जिससे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

fever-clinic-started-in-16-welfare-hospitals-in-jharkhand
ग्रामीण

By

Published : May 24, 2021, 7:58 AM IST

रांची: राज्य के 13 अधिसूचित जिलों में संचालित ग्रामीण कल्याण अस्पतालों में फीवर क्लीनिक और कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई है. यहां कोई भी कोविड मरीज ओपीडी में परामर्श प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारी नमन लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचित क्षेत्रों में अस्पताल की शुरुआत कर दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-थानों में जब्त ऑक्सीजन सिलंडर का इस्तेमाल, कोर्ट के आदेश पर 282 सिलेंडर भेजे गए अस्पताल

उन्होंने बताया कि 13 जिलों में 16 अस्पताल हैं. 9 जिलों में ओपीडी और आईपीडी की सेवा पहले से ही संचालित हो रही थी. 7 जिलों में सिर्फ ओपीडी की सुविधा है जहां पर मरीज जाकर चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि 16 अस्पतालों में ओपीडी सेवा होने के कारण सभी अस्पतालों में अब फीवर क्लीनिक की शुरुआत कर दी गई है. वहीं जिन अस्पतालों में ओपीडी के साथ आईपीडी की सुविधा थी. उनमें से 6 अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से शुरू कर दी गई है.

किन-किन जिलों में कहां-कहां है ग्रामीण कल्याण अस्पताल

  • पूर्वी सिंहभूम- बनमकरी और बहरागोड़ा
  • लोहरदगा- बसारडीह
  • पश्चिमी सिंहभूम- चक्रधरपुर और लूडोडीह
  • गुमला- नागफेनी
  • रांची- जॉन्हा
  • पाकुड़- लिट्टीपाड़ा
  • लातेहार- मननछोटांग
  • सिमडेगा- बानो
  • खूंटी- अरकी
  • सरायकेला- कुचाई
  • साहिबगंज- पथना
  • पश्चिमी सिंहभूम- बाराछिरू और चाईबासा
  • दुमका- काठी कुंड और गांडो
  • जामताड़ा- नाला
  • रांची- तिगरा और रातू

ABOUT THE AUTHOR

...view details