रांची: भारत सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रांची शहर को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रांची के धुर्वा क्षेत्र के बड़े इलाके में जगह चिन्हित की गई है और इस इलाके में लगातार स्मार्ट सिटी के काम को बढ़ावा देने के लिए कार्य प्रगति पर है.
पेड़ों की कटाई, लोगों ने आपत्ति जताई
इसी के मद्देनजर पिछले तीन-चार दिनों से बिजली बोर्ड ऑफिस के पास भारी संख्या में पेड़ काटे जा रहे थे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए पेड़ के कटाव पर रोक लगा दी. जब यह मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो यह जानकारी दी गई कि वन विभाग की अनुमति से पेड़ की कटाई की जा रही है और स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर रोड बनाने और ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए पेड़ की कटाई को वन विभाग की तरफ से अनुमति दी गई है.