झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी के नाम पर पेड़ों की कटाई, लोगों ने आपत्ति जताई - रांची में पेड़ों की कटाई

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रांची शहर को बेहतर बनाने के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है.

Felling of trees in the name of smart city in Ranchi, Felling of trees in Ranchi, News of Ranchi Forest Department, रांची में स्मार्ट सिटी के नाम पर पेड़ों की कटाई, रांची में पेड़ों की कटाई, रांची वन विभाग की खबरें
पेड़ों की कटाई

By

Published : Sep 27, 2020, 12:54 AM IST

रांची: भारत सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रांची शहर को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रांची के धुर्वा क्षेत्र के बड़े इलाके में जगह चिन्हित की गई है और इस इलाके में लगातार स्मार्ट सिटी के काम को बढ़ावा देने के लिए कार्य प्रगति पर है.

देखें पूरी खबर

पेड़ों की कटाई, लोगों ने आपत्ति जताई
इसी के मद्देनजर पिछले तीन-चार दिनों से बिजली बोर्ड ऑफिस के पास भारी संख्या में पेड़ काटे जा रहे थे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए पेड़ के कटाव पर रोक लगा दी. जब यह मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो यह जानकारी दी गई कि वन विभाग की अनुमति से पेड़ की कटाई की जा रही है और स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर रोड बनाने और ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए पेड़ की कटाई को वन विभाग की तरफ से अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें-तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, लड़कियों की फोटो भेजकर करते थे ठगी

'10 गुना पेड़ लगाए जाएंगे'
वन विभाग ने यह स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए जितने भी पेड़ काटे जा रहे हैं उसके बदले 10 गुना पेड़ आसपास के विभिन्न इलाकों में लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details