झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इजराइल से लौटा 24 किसानों का दल, सीखे कम पानी में उन्नत खेती करने के गुर - पांच दिवसीय विदेश दौरे से लौटे किसान

इजराइल से खेती के आधुनिक गुर सीखकर किसानों का दल रांची लौटा. उनके चेहरों पर मुस्कान थी. किसानों ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, उसका उपयोग खुद भी करेंगे और अपने इलाके के दूसरे किसानों को भी बताएंगे.

इजराइल से लौटे किसान

By

Published : Oct 21, 2019, 1:16 PM IST

रांचीः राज्य सरकार की तरफ से उन्नत और कम पानी में खेती करने के गुर सीखने गए 24 किसान रविवार को इजराइल से लौटे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कृषि पदाधिकारियों ने किसानों का स्वागत किया. पांच दिवसीय विदेश यात्रा से लौटे किसानों ने इजराइल में सीखे नई तकनीक और तरीके को जान राज्य के किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने की बात कही.

देखें पूरी खबर

किसानों ने सरकार को दिया धन्यवाद
उन्नत और आधुनिक खेती का गुर सीखने रांची से 24 किसानों का दल 15 अक्टूबर को रवाना हुआ था. इससे पहले लगभग 95 किसान तीन चरणों में आधुनिक और उन्नत खेती के गुर इजराइल से सीखकर झारखंड में इसे अपनाने का काम कर रहे हैं. इजराइल से आधुनिक खेती के तरीके सीखकर आए किसानों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कम पानी में उन्नत खेती करने के कई उपाय सीखे हैं. ताकि पानी की किल्लत होने के बाद भी झारखंड के किसान भी अपनी फसल का ज्यादा से ज्यादा उपज हासिल कर सके.

इजराइल में डिमांड के आधार पर होती है खेती
इजराइल से लौटे अन्य किसानों ने बताया कि इजराइल में मार्केट की डिमांड के आधार पर खेती की जाती है, ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो लेकिन भारत में हम परंपरागत खेती पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. जिस वजह से झारखंड के किसान अपनी आमदनी में ज्यादा मुनाफा नहीं कर पाते हैं. कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिस प्रकार पूर्व में गए 3 बैच के किसानों में उत्साह देखा गया था. उसी प्रकार चौथे बैच के किसानों में भी उत्साह देखा जा रहा है और यह अपने क्षेत्र में जाकर किसानों को उन्नत खेती और कम पानी में टपक सिंचाई तकनीक का उपयोग कर राज्य के किसानों के लिए मिसाल बनने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांचीः पुलिस लाइन में मना संस्मरण दिवस, शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
राज्य सरकार की ओर से भेजे गए किसानों के वापस आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड के किसान इजराइल में खेती सीखने जा रहे हैं. जो निश्चित रूप से किसानों के लिए बेहतर है, लेकिन राज्य सरकार पिछले 5 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में असफल है क्योंकि यहां के किसान आत्महत्या और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इजराइल से खेती के गुर सीखकर लौटे किसान राज्य के अन्य किसानों के लिए बेहतर काम करेंगे जो सरकार ने अभी तक नहीं किया.

इजराइल से वापस लौटे किसान
राज्य सरकार के तरफ से चौथे दल के रूप में इजराइल जाने वाले किसानों के नाम: अंबिका प्रसाद कुशवाहा(देवघर), राजेंद्र यादव( देवघर), जगदीश रजक (धनबाद), रघुनंदन कुमार(धनबाद), रमेश हांसदा(दुमका), रामप्रताप महतो(पूर्वी सिंहभूम), सिदम चंद्र मुर्मू(पूर्वी सिंहभूम), आनंद कुमार(गढ़वा), धर्मेंद्र कुमार मेहता(गढ़वा), कुमार विवेकानंद (गिरिडीह), नीतीश आनंद(गोड्डा), शशिकर झा(गोड्डा), अनिम मिंज(गुमला), दिलीप कुमार(खूंटी), मितेंद्र लकड़ा(लातेहार), अरुण चंद्र गुप्ता(रांची), सुखदेव उरांव(रांची), गनसु महतो(रांची), राजेश यादव(साहिबगंज), रमेशचंद्र रविदास(साहिबगंज), रमेश पूर्ति(पश्चिमी सिंहभूम), मार्कस बोदरा(पश्चिमी सिंहभूम) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details