रांची: झारखंड के किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की सबसे अहम प्राथमिकता गांव और किसान है. राज्य के 35 लाख किसानों के बीच खाते में केंद्र और राज्य के द्वारा 5000 करोड़ की राशि बांटी जाएगी.
जानकारी देते कृषि मंत्री रणधीर सिंह उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
राज्य सरकार इसमें 3000 करोड़ की राशि वितरण करेगी. बता दें कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का शुभारंभ उपराष्ट्रपति के द्वारा किया जाएगा. पहले चरण में लगभग 15 लाख किसानों को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. योजना का लाभ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से कराई जाएगी.
प्रति एकड़ किसानों को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रति एकड़ किसानों को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे, जो अधिकतम पांच एकड़ के लिए 25 हजार रुपए होगा. उन्होंने कहा कि किसानों के विकास और उनकी आय को दोगुना करने के उद्देश्य को हर हाल में पूरा करना है, ताकि समय अनुसार किसान खेती के अनुसार अपने साधन जुटा सकें. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के 35 लाख किसानों को आर्थिक सहायता दिया जाना है. पहले चरण में 15 लाख किसानों को योजना के लिए चयनित किया गया है.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में हुई थी नागेश्वर सिंह की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
15 लाख किसानों को लाभ
किसानों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस योजना को सफल बनाने के लिए डाटा एंट्री का कार्य किया जा रहा है. ताकि प्रथम 15 लाख किसानों को इसका लाभ मिले. जिसके बाद बाकी बचे किसानों को भी मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा. इस तरह के कार्यक्रम लगातार सरकार के द्वारा होता रहेगा.