झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से गदगद हुए लाभुक, कहा- बदहाली होगी खत्म - Farmers are happy in ranchi

शनिवार को रांची के हरमू मैदान में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ हुआ. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की. इस योजना के शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

By

Published : Aug 10, 2019, 3:26 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत होने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही है, लेकिन उन्हें इस बात का भी मलाल है कि सभी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालांकि जो किसान इस योजना से लाभांवित हुए हैं. उनमें खुशी की लहर जरूर देखी जा रही है.

देखें पूरी खबर


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत राजधानी के हरमू मैदान से की. इसमें रांची जिले के अंतर्गत आने वाले हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. ऐसे में जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिला है उनमें खुशी की लहर है, लेकिन लाभांवित हुए किसानों का यह भी मानना है कि कई ऐसे किसान हैं जिन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जा रहा है. बल्कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:स्पीकर ने कुशवाहा शिवपूजन मेहता से मांगा इस्तीफा, विधायक बोले- मंगलवार को करेंगे मुलाकात
राहे प्रखंड के किसान चंद्रकांत महतो ने कहा है कि अगर सही तरीके से इस योजना को किसानों तक पहुंचाया जाए तो बड़ा फायदा हो सकता है, लेकिन कई किसानों की जमीन के हिस्सेदारी को लेकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है. इससे उन्हें इस योजना से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं मांडर के किसान पीके राय और शिव बालक सिंह का कहना है कि डायरेक्ट किसानों के खाते में पैसे आने से वह खेती के सामग्री के लिए उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में किसानों की बदहाली में थोड़ा सुधार हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details