रांची: शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर गुमला और लोहरदगा जिले के बॉर्डर पर है बेड़ो इलाका. यहां के बाजार में रांची, गुमला और लोहरदगा के किसान अपनी छोटी छोटी गाड़ियों पर सब्जियां लादकर पहुंचते थे. जिसे बेड़ो बाजार में पहुंचे व्यापारी खरीद कर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे.
बेड़ो में सप्ताह में 2 दिन यानी सोमवार और बृहस्पतिवार को विशेष बाजार लगती थी. हर सोमवार और बृहस्पतिवार को करीब 25 ट्रक सब्जियां बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्य प्रदेश की मंडी में सब्जियां भेजी जाती थीं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सप्लाई बंद हो गई. व्यापारी भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. दूसरी तरफ ट्रक ऑपरेटर भी गाड़ियां लेकर नहीं पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-गरीबों को भोजन देने के लिये आगे बढ़ रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग में बरती जा रही लापरवाही