रांचीः सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजधानी रांची के फैंस काफी मायूस और चिंतित हैं. अब उनके लिए प्रार्थना का दौर जारी हो गया है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें इसे लेकर राजधानी रांची के दुर्गा मंदिर प्रांगण में हवन किया गया.
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर फैंस ने किया हवन, दुर्गा माता से की प्रार्थना - Amitabh fans worship in ranchi
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद बॉलीवुड जगत में भी हड़कंप है. कई लोग संदिग्ध के घेरे में हैं. लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कोविड-19 का टेस्ट संबंधित लोगों का करवाया जा रहा है. अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी समेत आम लोगों की कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक जया बच्चन और ऐश्वर्या राय नेगेटिव आई है.
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर पूजा
ये भी पढ़ें-गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक
किया गया हवन
रांची के फैंस काफी मायूस है और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिषेक बच्चन के सेहत की कामना करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित दुर्गा मंडप पर विशेष हवन पूजन किया और माता दुर्गा से दोनों सिने स्टार के लिए प्रार्थनाएं की गई इस दौरान फैंस काफी दुखी देखें.