रांची: लंबे बाल से लेकर अब तक के सफर में धोनी ने आज तक 12 लुक बदले हैं. 7 जुलाई को उनका 38 वां जन्मदिन है. इसे लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह है और धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके शहर रांची के साथ-साथ देश-विदेश में उनके फैंस हैं, जो उन्हें तहे दिल से चाहते हैं.
धोनी के फैन्स ने काटे केक धोनी का कमाल
माही है तो मुमकिन है..माही है तो हेलीकॉप्टर शॉट है और माही है तो स्टंप के पीछे भी कमाल देखने को मिलेंगे. इस जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए धोनी के चाहने वालों के साथ-साथ हर तबके के लोग उनके शहर रांची में अलग अंदाज में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-माही को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, धोनी के बचपन के कोच ने कहा- वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी फिर लाएंगे
वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटें माही
हालांकि, धोनी इन दिनों इंग्लैंड में हैं और आईसीसी टूर्नामेंट 2019 में धमाल मचा रहे हैं. रांची के हरमू मैदान में क्रिकेट फैंस द्वारा धोनी के लिए बर्थडे केक काटा गया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर उनके फैन्स कहते हैं ऐसी कामना है कि धोनी क्रिकेट से कभी सन्यास न लें और वर्ल्ड कप के दौरान उनका बर्थडे पड़ा है, इसलिए धोनी अपना गिफ्ट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के रूप में खुद ही लेकर स्वदेश लौटें.