झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस हिरासत से फरार अपराधी राजू गोप के परिजनों ने लगाया एनकाउंटर का आरोप, सैकड़ों महिलाओं ने घेरा थाना - कुख्यात अपराधी राजू गोप फरार

धुर्वा थाने के सीठियो टीओपी से फरार कुख्यात अपराधी राजू गोप का मामला अब तूल पकड़ रहा है. राजू गोप के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजू का एनकाउंटर कर दिया है. इसके विरोध में महिला समिति एवं ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में तुपुदाना ओपी का घेराव किया.

Family of criminal Raju Gop accused police of encounter in ranchi
महिलाओं ने किया थाना का घेराव

By

Published : Jul 22, 2020, 12:19 AM IST

रांची: धुर्वा थाने के सीठियो टीओपी से फरार कुख्यात अपराधी राजू गोप का मामला अब तूल पकड़ रहा है. राजू गोप के परिजन पुलिस द्वारा एनकाउंटर का आरोप लगा हंगामा पर उतर आए हैं. मंगलवार को तुपुदाना थाने का घेराव कर परिजनों ने खूब हंगामा किया.

एनकाउंटर का आरोप
राजू गोप के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजू का एनकाउंटर कर दिया है. इसके विरोध में महिला समिति एवं ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में तुपुदाना ओपी का घेराव किया. थाना का गेट बंद कर पुलिस ने सभी को वापस भेजने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस नाकाम रही. हंगामा बढ़ता देख पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझया-बुझाया. हालांकि, लोग राजू गोप को किसी भी हाल में ढूंढ कर लाने की मांग पर अड़े रहे. आखिर में तुपुदाना थाना प्रभारी तारिक अनवर ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि 2 दिनों के भीतर राजू गोप को ढूंढ कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और सभी वापस लौट गए. ग्रामीण भारी बारिश के बावजूद थाने में जमे रहे और करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया.

क्या है मामला
बता दें कि कुख्यात अपराधी राजू गोप सिठियो टीओपी से शनिवार की देर रात फरार हो गया. उसे बिना हाजत वाले सीठियो टीओपी में रखकर पुलिसकर्मी सो रहे थे. इस बीच अपराधी कमरानुमा हॉल का छिटकनी खोलकर फरार हो गया. वहां तैनात तीन जवानों में एक जवान सुबह करीब तीन बजे जगा तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और राजू गोप भाग चुका था. इसके बाद इसकी सूचना केस के अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर, धुर्वा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य को दी गई. सूचना मिलने के बाद महकमा में हड़कंप मच गया. पुलिस की अलग-अलग टीमें अपराधी की तलाश में जुटी है.

एसएसपी से मिली थी पत्नी
इधर, राजू गोप के परिजनों का कहना है कि सबसे मजबूत हाजत धुर्वा थाना, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत जगन्नाथपुर थाना का हाजत, तुपुदाना ओपी में भी दर्जनों पदाधिकारी दिन रात रहते हैं. इसके बावजूद बिना सुरक्षा का सीठिओ टीओपी में रखा गया था. उसके भागने में कोई बड़ी साजिश हो सकती है. राजू गोप की पत्नी मीना देवी सोमवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिली. उन्होंने सीठियो हाजत से फरार राजू गोप की तलाश करने की गुहार लगायी. उन्होंने एसएसपी से समक्ष अनहोनी की भी आशंका जतायी. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसे बेवजह पुलिस ने इस मामले में फंसाया है. इसकी जांच करायी जाए.

ये भी पढ़ें:कोयला तस्करी मामले में CID जांच शुरू, रडार पर पुलिस और सीसीएल अफसर

फायरिंग व पोस्टरबाजी मामले में पकड़ा गया था
15 जुलाई को राजू गोप को रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास देर रात ताबड़तोड़-फायरिंग और पोस्टरबाजी मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेवी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी की गई थी. 20 से ज्यादा क्रशर संचालकों को पर्चा भी सौंपा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details