रांची:रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले प्रीतम राम के परिजनों को छह माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला. इससे आक्रोशित परिजनों ने बहुबाजार स्थित जेडब्ल्यूसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. परिजनों ने करीब दो घंटे तक कार्यालय के बाहर धरना दिया. कुछ देर बाद प्रीतम के परिजनों ने राज्य के अल्बर्ट एक्का चौक पर भी जमकर प्रदर्शन किया.
प्रीतम के परिजनों ने कंपनी से मुआवजा देने की मांग की. साथ ही यह चेतावनी दी कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे बाध्य होकर आत्महत्या करेंगे. मृतक के परिजनों की ओर से बताया गया कि 18 मार्च 2020 को बरियातू में जेडब्ल्यूसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने के दौरान प्रतीम सातवें फ्लोर से नीचे गिर गया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से मदद के रूप में 20 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब वे मुकर गए हैं. इस संबंध में पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना खत्म किया.
मौत के छह महीने बाद भी नही मिला मुआवजा, परिजनों ने किया प्रदर्शन - after six months of death compensation not received
रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले प्रीतम राम के परिजनों को छह माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला. इससे आक्रोशित परिजनों ने जेडब्ल्यूसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर सदर थाने में कंपनी के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-रांचीः लग्जरी कार से अवैध शराब की खेप बरामद , दो तस्करों को दबोचा
18 मार्च को घटना थी घटना
मृतक प्रीतम राम के पिता संजय राम ने बताया कि 18 मार्च 2020 को मेरा बेटा प्रीतम नवनिर्मित भवन में वेल्डिंग का काम करते समय सातवें फ्लोर से गिर गया जिससे उसे चोट आई. घटना के बाद प्रीतम को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रीतम घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. पूरा परिवार उसी पर निर्भर था, सुरक्षा की उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के चलते दुर्घटना में प्रीतम की मौत हुई. इस मामले को लेकर सदर थाने में कंपनी के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.