रांची: कोरोना वायरस अब खून के रिश्ते पर भी भारी पड़ने लगा है. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में 14 दिन के एक नवजात के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन अस्पताल में छोड़कर भाग गए.
नवजात का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा था. मासूम को आंत में इन्फेक्शन होने की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मासूम की स्थिति खराब होता देख डॉक्टर अभिषेक रंजन ने सर्जरी करने का निर्णय लिया, लेकिन उससे पहले कोविड टेस्ट कराना जरूरी था. कोविड टेस्ट में मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अपनों ने उससे मुंह मोड़ लिया. बीमार बच्चे की जान बचाने आए माता पिता कहां चले गए ये किसी को पता नहीं. क्योंकि मामला बच्चे की जिंदगी से जुड़ा था इसलिए रिम्स प्रबंधन में उसके माता-पिता को खोजने की पूरी कोशिश की.