रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. शाम में अफवाह उड़ी कि शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें आनन-फानन में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. यहां तक कहा गया कि एयरपोर्ट ले जाने के लिए ग्रीन कोरिडोर भी बना दिया गया है. जाहिर सी बात है कि इस अफवाह की वजह से न सिर्फ राजनीतिक गलियारे में बल्कि मीडिया जगत में भी खलबली मच गई है.
ईटीवी भारत की टीम ने सबसे पहले शिक्षा मंत्री का इलाज कर रहे मेडिका के कोविड-19 विंग के इंचार्ज डॉ विजय मिश्रा से बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा मंत्री उनकी ही देखरेख में इलाजरत हैं और उनको दिल्ली शिफ्ट करने की बात बिल्कुल झूठी है. 2 दिन पहले भी शिक्षा मंत्री को लेकर अफवाह उड़ी थी. इस अफवाह का भी खंडन करते हुए ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित किया था.