झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी, पिठोरिया इलाके में बरामद हुई दो करोड़ की नकली शराब

रांची पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब बरामद किया था. जब्त किए गए शराब की बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है.

Fake liquor worth Rs 2 crore seized in Ranchi
नकली शराब बरामद

By

Published : Aug 7, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 7:23 PM IST

रांची:शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने पिठोरिया इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब बरामद किया था. जब्त किए गए शराब की बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है.

देखिए पूरी खबर

लेबलिंग कर बेची रही थी शराब
रांची के पिठोरिया इलाके में ब्रांडेड शराब की लेबलिंग कर अंतर राज्य स्तर पर नकली शराब की तस्करी की जा रही थी. इसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गुरुवार को करीब तीस लाख का शराब जब्त किया गया था, जबकि 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर शुक्रवार को भी रांची पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में ही एक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि पिठौरिया के ओयना गांव में ही एक और जगह नकली शराब की एक बड़ी खेप छिपा कर रखी गयी है. इसकी सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम खुद छापेमारी के लिए निकल पड़े. रांची के रूरल एसपी ने बताया कि गुरुवार को पकड़े गए राहुल शर्मा गिरोह के निशानदेही पर ही ये शराब बरामद की गई है. रूरल एसपी के अनुसार, आज जो शराब की खेप बरामद की गई है वह वही खेप है, जिसे महंगे ब्रांड के बोतलों में भरकर उनकी लेबलिंग कर बाजार में बेचा जाता था.

ये भी पढ़ें:श्रीलंका में राजपक्षे की शानदार जीत, पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई

बंगाल, बिहार और रांची के आसपास होती थी सप्लाई
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के पिठोरिया इलाके में अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के बाद रांची ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव छापेमारी करने पहुंची तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. गिरोह का सरगना बालमुकुंद कुमार लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. ओयना में नकली शराब बनाकर बिहार, बंगाल के अलावे रांची जिले के आसपास के क्षेत्र में भेजा जाता था.

Last Updated : Aug 7, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details