रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे (President of Jharkhand Police Men's Association) का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास (Fraud attempt by creating fake Facebook account) किया जा रहा है. जिसकी लिखित शिकायत राकेश पांडे ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है. राकेश पांडे ने बताया उनका फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से नाम और फोटो का प्रयोग कर मेरे फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर गूगल पे के माध्यम से नंबर देकर पेमेंट करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें:पलामू डीसी के नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड में साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे बड़े पुलिस अधिकारियों की फेक आईडी बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधियों ने झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे की फेक फेसबुक आई बनाकर लोगों से पैसों की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने साइबर ठगों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दे दी है. पुलिस दर्ज कर जांच में जुट गई है.