झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्लीनिक में नकली नोट का कारोबार, डॉक्टर छाप रहा था जाली करेंसी - रांची पुलिस

मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे स्थित मेंबर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में पुलिस ने की छापेमारी. नकली नोट छापने की मशीन और नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को किया गिरफ्तार.

Mandar police station Ranchi, fake currency business in Ranchi, Ranchi Police, SSP Anish Gupta, crime in ranchi, मांडर थाना रांची, रांची में जाली नोट का कारोबार, रांची पुलिस, एसएसपी अनीश गुप्ता
बरामद नकली नोट

By

Published : Jan 22, 2020, 3:08 PM IST

मांडर, रांची: मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे स्थिति मेंबर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में छापेमारी कर पुलिस ने नकली नोट छापने की मशीन और नकली नोट बरामद किया है. साथ ही डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय बाजार में खपाता था नकली नोट
इस मामले में डीएसपी मनोज ने बताया कि उक्त रानी स्किन केयर के संचालक डॉ आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर फोटो स्कैनर के सहारे 500, 200 और 100 के नोट छापने का काम करता था. नोट छापने के बाद उसे स्थानीय बाजार में खपाता था.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर फोन से ही करवा रही थी प्रसूता की डिलेवरी, 3 घंटे तक तड़पने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत

संचालक गिरफ्तार
बता दें कि जाली नोट छापने का काम मुड़मा मेला से पहले से कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर नकली नोट और उसे बनाने के सामान सहित संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details