नई दिल्ली: फेसबुक ने बुधवार को घोषणा की है कि वह 5 हजार लड़कियों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करेगा. बता दें कि सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ साझेदारी वाले अपने कार्यक्रम 'गोल- गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स' के दूसरे चरण में भारत के आदिवासी बहुल जिलों में 5 हजार युवा महिलाओं को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
साल की शुरुआत में मार्च माह में लॉन्च हुआ गोल कार्यक्रम डिजिटल और जीवन कौशल सीखने के लिए व्यापार, फैशन और कला के क्षेत्रों में वरिष्ठ विशेषज्ञ मेन्टर्स के साथ आदिवासी क्षेत्रों की अल्प विकसित युवा महिलाओं को जोड़ता है.