झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डिजिटल स्किल : फेसबुक 5 हजार लड़कियों को देगा प्रशिक्षण - facebook to train 5 thousand girls in digital skills

फेसबुक ने बुधवार को 5 हजार लड़कियों को डिजिटल स्किल प्रशिक्षण देगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से गोल कार्यक्रम आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाली महिलाओं का मार्गदर्शन करेगा.

अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Oct 17, 2019, 12:37 AM IST

नई दिल्ली: फेसबुक ने बुधवार को घोषणा की है कि वह 5 हजार लड़कियों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करेगा. बता दें कि सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ साझेदारी वाले अपने कार्यक्रम 'गोल- गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स' के दूसरे चरण में भारत के आदिवासी बहुल जिलों में 5 हजार युवा महिलाओं को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

साल की शुरुआत में मार्च माह में लॉन्च हुआ गोल कार्यक्रम डिजिटल और जीवन कौशल सीखने के लिए व्यापार, फैशन और कला के क्षेत्रों में वरिष्ठ विशेषज्ञ मेन्टर्स के साथ आदिवासी क्षेत्रों की अल्प विकसित युवा महिलाओं को जोड़ता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: 17 अक्टूबर से चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम का 2 दिवसीय दौरा, राजनैतिक दलों से होगी मीटिंग

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम के अगले चरण को शुरू करने के लिए यहां एक कार्यक्रम में कहा, "इस साझेदारी के माध्यम से गोल कार्यक्रम आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाली महिलाओं का मार्गदर्शन करेगा." वहीं कार्यक्रम में साप्ताहिक एक-से-एक सलाह सत्र शामिल होंगे. यह डिजिटल साक्षरता, उद्यमशीलता और ऑनलाइन सुरक्षा जैसे कौशलों पर केंद्रित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details