झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सलियों की खतरनाक साजिश, ऐसे कर रहे हैं कंस्ट्रक्शन कंपनियों की रेकी - Extremists are hidden by changing their identity

रांची और आसपास के इलाकों में कई उग्रवादी अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं. क्रशर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में मजदूर बनकर वो काम कर रहे हैं. झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा के अनुसार कई उग्रवादी मजदूर बनकर कंपनी की अंदरूनी जानकारी हासिल करते हैं. इसके बाद वो कंपनी से मोटी रकम वसूलते हैं.

झारखंड में पहचान छिपाकर रह रहे उग्रवादी

By

Published : Aug 15, 2019, 3:46 PM IST

रांची: झारखंड के कई बड़े शहरों में जंगल से भागे हुए उग्रवादी अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं. कुछ उग्रवादी पुलिसिया अभियान से घबराकर मजदूर भी बन गए हैं. वहीं, कुछ उग्रवादी मजदूर बनकर कंस्ट्रक्शन कंपनियों की रेकी करके उनसे उगाही का रास्ता तैयार कर रहे हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची और आसपास के इलाकों में कई उग्रवादीअपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं. क्रशर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में मजदूर बनकर वो काम कर रहे हैं. झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा के अनुसार कई उग्रवादीमजदूर बनकर कंपनी की अंदरूनी जानकारी हासिल करते हैं. इसके बाद वो कंपनी से मोटी रकम वसूलते हैं.

राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके से कुछ दिन पहले ही उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के 3 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार किए गए थे. तीनों एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे, जिससे मौका मिलने पर उस कंपनी से रंगदारी वसूली जा सके. मामला सामने आने के बाद रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने रांची के सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में जितने भी क्रशर और कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है उनके मालिकों से काम कर रहे मजदूरों का ब्योरा लें.

क्यों दिया आदेश
रांची पुलिस ने हाल के दिनों में पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जेल गए सभी नक्कली मजदूर बनकर रांची में काम कर रहे थे. पुलिस का मानना है कि मजदूर का काम करने से उन पर निगाह नहीं जाती है. हत्या और अन्य वारदातों को अंजाम देने के बाद वो रांची में शरण लेते हैं और मजदूर बनकर काम करते हैं. इसी को देखते हुए एसएसपी ने यह आदेश जारी किया है.

पुलिस के आदेश का मकान मालिक नहीं कर रहे पालन
पहचान छिपाकर नक्सलियों और नक्सल समर्थक के रहने की बात सामने आने पर रांची पुलिस समेत राज्य के अन्य जिलों की पुलिस के द्वारा मकान मालिक को कड़े निर्देश दिए गए हैं. मकान मालिक को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जिन्हें वह घर किराए पर दे रहे हैं, उनके वोटर आईडी, गारंटर समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट की जांच कर लें. इसके अलावा स्थानीय लोग जो पिछले कई सालों से उन्हें जानते हैं, उनसे भी जानकारी लें. इतना ही नहीं, किरायेदार का विस्तृत विवरण थाने में जमा करें. अगर कोई मकान मालिक इसका पालन नहीं करता है और उसके घर से उग्रवादीया उनके समर्थक पकड़े जाते हैं, तो मकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी इस नियम का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है.

केस-1
सात अगस्त को तुपुदाना पुलिस ने 3 पीएलएफआई संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एक साल से तीनों उग्रवादी तुपुदाना इलाके में मजदूर बनकर रह रहे थे. इसमें एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा के अलावा नेलसन टोप्पो और सामुएल उर्फ चेपटा शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादीकिराए के मकान में रह रहे थे.

केस-2
29 अक्तूबर 2015 को तुपुदाना पुलिस ने नगड़ी के बरियातू गांव से पीएलएफआई उग्रवादी जुल्फान अंसारी को गिरफ्तार किया था. जुल्फान अंसारी भी नगड़ी गांव में छिपकर मजदूरी का काम काम कर रहा था. वह डुंगरा गांव में 6 नवंबर 2014 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था. गिरफ्तार उग्रवादी किराए के मकान में रह रहे थे.

केस-3

2014 कुख्यात उग्रवादी कुंदन पाहन का भाई डिम्बा पाहन हरियाणा से पकड़ा गया था. वह वहां पर मुर्गी फॉर्म में काम कर रहा था. कुंदन के दस्ते के ही हार्डकोर उग्रवादी छोटे सरकार, गिरिउवा मुंडा और बुद्धराम मुंडा भी दूसरे राज्यों में मजदूरी का काम कर रहे थे, लेकिन रांची पुलिस ने अपने टेक्निकल सेल की मदद से उन्हें ट्रेस किया और वो आज पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details