रांची:जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का आतंक जेल में रहने के बावजूद भी कम नहीं हो रहा है. अमन के नाम पर लगातार उसके गुर्गे रंगदारी की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के खलारी इलाके का है यहां सीसीएल के एक इंजीनियर से अमन साव गिरोह के ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरे फोन आने के बाद खलारी स्थित सीसीएल के रोहिणी परियोजना में पोस्टेड अधिकारी इतने डरे सहमे हुए हैं कि वह अपना नाम भी नहीं बताना चाहते हैं. अधिकारी ने खलारी थाने में लिखित आवेदन भी दिया है. इसके साथ-साथ अपने डिपार्टमेंट से गुहार भी लगाई है कि उनका तबादला कहीं और कर दिया जाए. धमकी भरे कॉल आने के बाद इंजीनियर ने खलारी छोड़ दिया है और वे रांची में ही रह रहे हैं.
जेल में बंद गैंगस्टर के नाम पर इंजीनियर को धमकी भरे कॉल, 10 लाख की मांगी गई रंगदारी - रांची के खलारी
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही वह जेल में है लेकिन उसके नाम पर अभी भी रंगदारी की मांग की जा रही है. ताजा मामले में एक इंजीनियर से 10 लाख रुपए की मांग की गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये किसी लोकल गिरोह का काम है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिवार वालों की तस्वीर भी भेज रहा अपराधी:इंजीनियर के अनुसार गैंगस्टर अमन के नाम पर 16 जनवरी से ही उनसे रंगदारी की डिमांड की जा रही है. पहले उन्होंने इसे हल्के में लिया. फोन करने वाले ने उनसे कहा था कि वह अमन साव के लिए काम करने वाला संजीव ठाकुर है. अगर जल्द ही 10 लाख रुपए नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को गोली मार दी जाएगी. इंजीनियर उस समय हैरान रह गए जब उनके परिवार के सदस्य के घूमने फिरने और वाहन की तस्वीर भी उन्हें व्हाट्सएप पर भेजा जाने लगा. फोन करने वाले ने उन्हें यह भी कहा कि वह उनके निशाने पर हैं. उसके परिवार के लोगों की हर गतिविधी पर उसकी नजर है. जिसके बाद इंजीनियर ने खलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें:जेल से रंगदारी मांगने का चल रहा था खेल, हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का गुर्गा
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस:मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी पुलिस रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गई है. जिस फोन नंबर से इंजीनियर को धमकी भरे कॉल से आ रहे थे उसका डिटेल निकाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि यह किसी लोकल गिरोह का काम है जो अमन लाव गिरोह के नाम पर रंगदारी की डिमांड कर रहा है.