झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक्सपो उत्सव 2019: 20 सितंबर को होगा आगाज, 250 स्टॉल में लोग शॉपिंग का उठा पाएंगे लुत्फ

रांची के मेगा ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव 2019 का उद्घाटन 20 सितंबर को किया जाएगा. इस उत्सव में 250 से ज्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल होंगे.

एक्सपो उत्सव को लेकर की गई प्रेस वार्ता

By

Published : Sep 19, 2019, 12:58 PM IST

रांची: एक्सपो उत्सव 2019 का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा. इस उत्सव का उद्घाटन झारखंड के डीजीपी के. एन. चौबे करेंगे. एक्सपो में 250 से ज्यादा आकर्षक स्टॉल होंगे और देश-विदेश के लोग इस ट्रेड फेयर में हिस्सा लेंगे.

देखें पूरी खबर


जेसीआई के अध्यक्ष राकेश जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्सपो उत्सव 2019 को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस उत्सव में खास आकर्षक चीजें हैं जैसे जर्मन हैंगर, झारखंड टूरिज्म का खास हैंगर, साथ ही पिंक हेंगर खासकर महिला उद्यमियों के लिए होगा. वहीं मिडनाइट बाजार, हाट बाजार, फूड जोन और खासकर बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मात्र 10 रुपए के प्रवेश शुल्क से लोग एंट्री कर पाएंगे. सभी स्टॉल में डिस्काउंट भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक एक्सपो मेला खुला रहेगा.

ये भी देखें- रांची में बच्चा चोरी की अफवाह में रात भर हंगामा, महिला और पुरुष को भीड़ ने पीटा

2 लाख स्क्वायर फीट में मेले का आयोजन
वहीं एक्सपो उत्सव का आयोजन इस बार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. लगभग 2 लाख स्क्वायर फीट में मेले का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है और पूरे मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही 125 से ज्यादा सिक्यूरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे.


एक्सपो उत्सव में सभी बड़े छोटे ब्रांड के स्टॉल से शॉपिंग का लुत्फ लोग उठा पाएंगे. इसके अलावा जेसीआई द्वारा प्राइड ऑफ रांची प्रतियोगिता में रांची के पुराने व्यवसायियों को सम्मानित भी किया जाएगा और हर रोज अलग-अलग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details