झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष का दावा, कहा- कृषि आशीर्वाद योजना से रुक रहा किसानों का पलायन

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना राज्य में किसानों के पलायन को रोकने में सार्थक साबित हो रहा है.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

By

Published : Oct 12, 2019, 8:22 PM IST

रांची: प्रदेश के 11.51 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का पैसा ट्रांसफर करने पर बीजेपी किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार का यह कदम राज्य में किसानों के पलायन को रोकने में सार्थक साबित होगा.

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह का बयान


ज्योतिरेश्वर सिंह ने बताया कि पलामू इलाके में कई ऐसे किसान थे जो हरियाणा और चंडीगढ़ पलायन कर गए थे, लेकिन प्रदेश सरकार की इस योजना की वजह से वैसे किसान अब धीरे-धीरे वापस अपने घरों को लौटने लगे हैं. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल राज्य के किसानों के लिए दोहरी दिवाली साबित हो रही है.


उन्होंने दावा किया कि यह पैसे किसानों के लिए बीज और अन्य सामग्रियों की खरीद में सहायक होंगे. इसके साथ ही यह एक तरीके का कृषि निवेश है. उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य के ग्रामीण इलाकों को उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए सरकार ने पहल की है. बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश एक तरफ उग्रवाद मुक्त हो गया. वहीं दूसरी तरफ किसानों के खाते में सरकार द्वारा रुपए ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढे़ं:JMM ने रघुवर दास को बताया छत्तीसगढ़ी, कहा- बाहरी मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समुद्र तट के किनारे खुद सफाई करते हुए वायरल हुए वीडियो पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 11.51 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 452 करोड़ ट्रांसफर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details