झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस की पहलः शिक्षित बेरोजगारों के नाम एक्सचेंज में इंट्री कराने का लिया निर्णय - नेशनल अनइंप्लॉयमेंट रजिस्टर तैयार करने की मुहिम

रांची हेड क्वार्टर में यूथ कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि शिक्षित बेरोजगारों का नाम एक्सचेंज में इंट्री कराया जाएगा और इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Executive Meeting of Youth Congress in ranchi
यूथ कांग्रेस की बैठक

By

Published : Feb 25, 2020, 7:54 PM IST

रांची: यूथ कांग्रेस ने देशभर में नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट रजिस्टर तैयार करने की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत झारखंड यूथ कांग्रेस लगातार कार्यक्रम चला रही है. इसी को लेकर रांची जिला यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में हुई. जिसमें शिक्षित बेरोजगारों का नाम एक्सचेंज में इंट्री कराने का निर्णय लिया गया है.

देखें पूरी खबर

यूथ कांग्रेस के रांची जिला प्रभारी अभिजीत राज ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार से युवाओं को उम्मीद है कि उनके तरफ से रोजगार मुहैया करायी जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. ऐसे में शिक्षित बेरोजगारों का नाम एक्सचेंज में इंट्री कराने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए यूथ कांग्रेस लगातार काम करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्तमान सरकार नौजवानों की बेरोजगारी दूर करने का काम करेगी, न कि नौजवानों को गुमराह करने का.

ये भी पढ़ें-MS धोनी हैं सबसे बड़े करदाता, पिछले 3 साल से हैं नंबर वन टैक्स पेयर प्लेयर

बता दें कि देश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है और नौकरी से लोगों को निकाला जा रहा है. इन मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट रजिस्टर तैयार कर रहा है. जिसमें मिस कॉल के माध्यम से बेरोजगार अपने नाम की इंट्री करा सकते हैं. यूथ कांग्रेस बेरोजगारों का डाटा तैयार कर सरकार को सौंपेगी और मांग करेगी कि बेरोजगारों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details