रांची: यूथ कांग्रेस ने देशभर में नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट रजिस्टर तैयार करने की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत झारखंड यूथ कांग्रेस लगातार कार्यक्रम चला रही है. इसी को लेकर रांची जिला यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में हुई. जिसमें शिक्षित बेरोजगारों का नाम एक्सचेंज में इंट्री कराने का निर्णय लिया गया है.
यूथ कांग्रेस के रांची जिला प्रभारी अभिजीत राज ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार से युवाओं को उम्मीद है कि उनके तरफ से रोजगार मुहैया करायी जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. ऐसे में शिक्षित बेरोजगारों का नाम एक्सचेंज में इंट्री कराने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए यूथ कांग्रेस लगातार काम करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्तमान सरकार नौजवानों की बेरोजगारी दूर करने का काम करेगी, न कि नौजवानों को गुमराह करने का.