झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में निकलने को बना रहे लोग दस बहाने, पुलिस परेशान - रांची में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर बेवजह तफरी करने वाले लोगों के खिलाफ रांची पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा पुलिस को उनके वाहन जब्त करने पड़ रहे है.

Ranchi police, lockdown in Ranchi, lockdown in Jharkhand, corona virus, रांची पुलिस, रांची में लॉकडाउन, झारखंड में लॉकडाउन, कोरोना वायरस
रांची पुलिस

By

Published : Apr 8, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 7:53 PM IST

रांची: कोरोना महामारी को लेकर पूरे झारखंड में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की अवधि में कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन राजधानी रांची की पुलिस इस दौरान खासी परेशान है. हर दिन उन्हें ऐसे लोगों का सामना करना पड़ रहा है, जो बिना किसी वजह के ही अपने घरों से बाहर निकल जा रहे हैं. नतीजा पुलिस को उनके साथ कड़ाई से पेश आना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर
आमलोगों के बहाने से परेशान पुलिस
लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर बेवजह तफरी करने वाले लोगों के खिलाफ रांची पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा पुलिस को उनके वाहन जब्त करने पड़ रहे है. रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हर दिन 25 से अधिक वाहन जब्त हो रहे हैं जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इन वाहनों को लॉकडाउन के पीरियड के समाप्ति के बाद ही थाने से छोड़ा जाएगा. लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. वह छोटे-छोटे बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-जानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच

पुलिस समझाने में व्यस्त
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर निकल जा रहे हैं और पुलिस के सामने मुसीबत खड़ी हो जा रही है. हालांकि, कोशिश की जा रही है कि लोगों को समझा-बुझाकर ही उन्हें वापस भेज दिया जाए, ताकि कानूनी कार्रवाई न करना पड़े.

Last Updated : Apr 8, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details