रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की कवायद तेज हो गई है. हालांकि अब तक महागठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस लगातार महागठबंधन को लेकर सभी घटक दल से संपर्क में है. वहीं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार सीट पर दावे किए जा रहे हैं.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से खास बातचीत ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने साफ कहा है कि राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए सीट के लिए समझौता किया जाएगा न कि व्यक्ति विशेष के लिए. उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा व्यक्ति नहीं है. इसलिए उसी आधार पर गठबंधन में सीट पर दावे किए जाएंगे.
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि प्रमंडलीय रैलियों के बाद अब राज्य भर में पार्टी देश में आई मंदी और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन मंदी की वजह से युवा बेरोजगार हो रहे हैं. यह सबसे बड़ा मुद्दा है. इसको लेकर पार्टी सड़क पर उतरेगी.
गठबंधन के लिए हो रही बात
उन्होंने कहा है कि गठबंधन के लिए सभी घटक दल से बात हो रही है और रघुवर दास की सरकार ने जिस तरह से झारखंड के सपनों को साकार नहीं होने दिया है. उसे उखाड़ फेंकने के लिए सभी दल संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले यह बताना चाहिए कि उनका समझौता किसके साथ है. क्योंकि उनके पार्टी में अंतरकलह चल रहा है, जो बाहर आ चुका है. आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी जिस तरह से कांग्रेस पर टिप्पणी करती आ रही है. उसकी जगह उन्हें पिछले 5 सालों में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को देनी चाहिए.
ये भी पढे़ं:इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर जुटे कांग्रेस नेता, दी गई श्रद्धांजलि
ध्यान भटकाने का काम करती है बीजेपी
आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस बार बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है. ऐसे में देश और झारखंड के लोग जान चुके है कि बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है. उनके वादे सिर्फ जुमले हैं. इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी. उन्होंने रघुवर सरकार को सलाह दी है कि पिछले 5 सालों में जो वादे उन्होंने किए थे, उसे तो पूरा नहीं किया है. कम से कम बचे हुए दिनों में उस पर काम कर लें ताकि जनता का उन्हें समर्थन मिल सके.