झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: वेब सीरीज 'फर्रे' की रांची के पिठोरिया में शूटिंग, निर्देशक जीशान कादरी से खास बातचीत - लेखक जीशान कादरी

झारखंड के पिठोरिया में वेब सीरीज 'फर्रे' की शूटिंग चल रही है. इसमें रांची के युवा रंगमंच से जुड़े कुछ कलाकारों को भी मौका मिला है. इस सिलसिले में वेब सीरीज के लेखक जीशान कादरी से शूूटिंग से जुड़े अनुभव को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता विजय कुमार गोप ने बातचीत की. पेश है खास रिपोर्ट.

exclusive interview of Zeishan Quadri
जीशान कादरी की एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

By

Published : Dec 6, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 3:26 PM IST

रांचीः झारखंड के धनबाद से निकलकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले लेखक, अभिनेता और गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम निर्देशक जीशान कादरी के वेब सीरीज फर्रे की शूटिंग झारखंड के विभिन्न इलाकों में चल रही है. सुंदर और आकर्षिक जगहों का चयन कर शूटिंग की जा रही है. खासकर इस वेब सीरीज में वैसे जगह पर शूटिंग की जा रही है जहां पर वेब सीरीज की रियल लाइफ जैसी शूटिंग की जा सके और इसी रियल फ्लेवर को लेकर वेब सीरीज की शूटिंग रांची से सटे पिठोरिया गांव में जारी है. इस कड़ी में झारखंड के वातावरण और किस तरह से लोगों का सपोर्ट मिल रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता विजय कुमार गोप ने जीशान कादरी से खास बातचीत की है.

देखें पूरी खबर

शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे झारखंड के लोग भी शुटिंग के प्रति जागरूक नजर आ रहे हैं. शूटिंग में लोगों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिठोरिया गांव में इस वेब सीरीज की शूटिंग इसलिए की जा रही है क्योंकि वेब सीरीज का किरदार गांव से जुड़ा हुआ है और पिठोरिया काफी ऐतिहासिक जगह है. इसलिए इस जगह का चयन किया गया है. जीशान ने बताया कि शूटिंग के दौरान और शूटिंग के बाद पिठोरिया के काफी ऐसी जगह हैं जहां उन्हें घूमने का मौका मिला. आने वाले दिनों में उम्मीद जताई कि बहुत सारी मूवी की इस गांव में शूटिंग होगी.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले टिकैत- चर्चा नहीं, हां या न में जवाब दे सरकार

वेब सीरीज 'फर्रे' की शूटिंग राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में चल रही है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जीशान कादरी और सैयद अहमद फैजल के निर्देशन में शूटिंग चल रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका में गली ब्वॉय के एक्टर नकुल रोशन सहदेव और अनुप्रिया गोयनका हैं. साथ में इस वेब सीरीज में रांची के युवा रंगमंच से जुड़े बहुत से कलाकारों को मौका मिला है. इस वेब सीरीज में झारखंड के बहुत सारे कलाकार को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details