रांची: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो लगाने के बाद एक बार फिर देश के लोगों में चीन के प्रति आक्रोश है. इसी कड़ी में झारखंड के लोगों ने होली के अलावा तमाम पर्वों के अवसर पर बनकर आने वाले चीनी सामान और चीन के बने सामग्रियों को हमेशा बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
'सरकार को सहयोग देंगे'
बार-बार चीन द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाया जा रहा है. भारत द्वारा मजबूती के साथ इस मुद्दे को उठाने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन वीटो लगाकर आतंकी मसूद अजहर को बचाने की कोशिश हमेशा ही करता रहा है, लेकिन अब आम लोगों ने एक सुर में कहा है कि चीन को भी सबक सिखाने की जरूरत आन पड़ी है. जिसमें आम लोग ही आगे आकर सरकार की मदद करेंगे.